Sunday, September 20, 2015

शारदाभवन गणेशोत्सव अगस्त्यकुंडा

गणेश चतुर्थी के मौके पर शहर की दर्जन भर गणेशोत्सव समितियों की ओर से भगवान गणेश का पूजन-अर्चन किया जाता है. शहर में विभिन्न पूजा समितियों की ओर से आयोजित होने वाली इस पूजा के लिए पंडाल बनाने से लगायत बाकि तैयारियां जोर शोर से जारी हैं. इस दौरान पूजा पंडालों में कई तरह सांस्कृतिक, शैक्षणिक कार्यक्रमों का आयोजन भी होता है.
ताकि रहे सुख समृद्धि
गणपति पूजा को लेकर शहर में रहने वाले मराठी और साउथ इंडियन फैमलीज में विशेष उत्साह रहता है. लोग सुख, शांति और समृद्धि की कामना में घरों में भी गणपति की स्थापना कर पूरे विधि विधान से पूजन करते हैं. जिसके लिए लोग बप्पा के आगमन को लेकर काफी उत्साही हैं और साफ सफाई से लेकर बाकि कामों को भी कर रहे हैं. इसके लिए गणेश प्रतिमा बनाने वाले भी तेजी से प्रतिमाओं को लास्ट टच देने का काम कर रहे हैं. शहर में मेनली नूतन बालक गणेशोत्सव समाज सेवा मण्डल, काशी गणेशोत्सव, श्री गणेश नवरात्र महोत्सव, श्रीराम तारका आन्ध्रा आश्रम मानसरोवर, लोकमान्य सार्वजनिक श्री गणेशोत्सव, बरनवाल सेवा सदन बेनियाबाग, श्री काशी मराठा गणेश उत्सव समिति, शारदा भवन गणेशोत्सव अगस्त्यकुंडा, श्री काशी विश्वनाथ गणपति महोत्सव मच्छोदरी की ओर से गणेश पूजा का भव्य आयोजन होता है.




No comments: