Thursday, October 1, 2015

जीवित्पुत्रिका व्रत

पुत्र-पुत्रियों की लंबी उम्र की कामना के लिए किया जानेवाला जिउतिया व्रत 5 अक्टूबर को मनाया जायेगा. 4 अक्टूबर को नहाय -खाय के साथ व्रत की शुरुआत होगी. व्रती महिलाएं स्नान-ध्यान कर नोनी व सतपुतिया की बनी सब्जी, मडुआ की रोटी व पुआ खायेंगी. दूसरे दिन मंगलवार को निजर्ला उपवास के साथ महिलाएं व्रत करेंगी. आश्विन कृष्ण पक्ष अष्टमी यानी 5 अक्टूबर को महिलाएं जिउतिया व्रत रखेंगी. व्रत के दौरान व्रती माताएं निजर्ला उपवास रहेंगी.  
व्रती मताएं संध्या के समय पूजन कर सकेंगी. पूजन के दौरान कुश के बने लव-कुश का पूजन कर भगवान जिउतवाहन की कथा सुनी जाती है. व्रत के दूसरे दिन बुधवार को 6 अक्टूबर की सुबह पारण के बाद चौबीस घंटे का यह निजर्ला व्रत संपन्न होगा.दिन भर व्रत के बाद शाम में जिउतवाहन की कथा सुनी जाती है. इस व्रत को लेकर कई कथाएं प्रचलित हैं.
इस व्रत की एक बहुत ही प्रचलित लोक कथा है। जिसे व्रत करनेवाली स्त्रियां बड़े प्रेम से सुनती हैं। 
किसी जंगल में एक सेमर के वृक्ष पर एक चील रहती थी और उसी से कुछ दूर पर एक झाड़ी से भरी खंदक में एक सिआरिन की माँद थी। दोनों में बहुत पटती थी। चील जो कुछ शिकार करती उसमें से सिआरिन को भी हिस्सा देती और सिआरिन भी चील के उपकारों का यदा-कदा बदला चुकाया करती। वह अपने भोजन में से कुछ न कुछ बचाकर चील के लिए अवश्य लाती। इस प्रकार दोनों के दिन बड़े सुख से कट रहे थे। 
एक बार उसी जंगल में पास के गाँव की स्त्रियां जिउतिया का व्रत कर रही थीं। चील ने उसे देखा। उसे अपने पूर्वजन्म की याद थी उसने भी यह व्रत करने की प्रतिज्ञा की। दोनों ने बड़ी निष्ठा और श्रद्धा से व्रत को पूरा किया। दोनों दिन भर निर्जल और निराहार रहकर सभी प्राणियों की कल्याण-कामना करती रहीं। किन्तु जब रात्रि आई तो सिआरिन को भूख और प्यास से बेचैनी होने लगी। उसे एक क्षण काटना भी कठिन हो गया। वह चुपचाप जंगल की ओर गई और वहाँ शिकारी जानवरों के खाने से बचे माँस और हड्डियों को लाकर धीरे-धीरे खाने लगी। चील को पहले से कुछ भी मालूम नहीं था। किन्तु जब सिआरिन ने हड्डी चबाते हुए कुछ कड़-कड़ की आवाज की तो चील ने पूछा- बहिन तुम क्या खा रही हो ?
सिआरिन बोली- बहिन क्या करूँ ! भूख के मारे मेरी हड्डियाँ चड़मड़ा रही हैं ऐसे व्रत में भला खाना-पीना कहाँ हो सकता है।
किन्तु चील इतनी बेवकूफ नहीं थी। वह सब जान गई थी। उसने कहा- बहिन तुम झूठ क्यों बोल रही हो। हड्डी चबा रही हो और बताती हो कि भूख के मारे हड्डी चड़मड़ा रही है। तुम्हे तो पहले ही सोच लेना चाहिए था कि व्रत तुमसे निभेगा या नहीं।
सिआरिन लज्जित होकर दूर चली गई। उसे भूख और प्यास के कारण इतनी बेचैनी हो रही थी कि दूर जाकर उसने भर पेट खाकर खूब पानी पिया। किन्तु चील रात भर वैसे ही पड़ी रही। परिणाम भी उसी तरह हुआ। चील को जितने बच्चे हुए सभी स्वस्थ, सुन्दर और सदाचारी किन्तु सिआरिन के जितने बच्चे हुए वे थोड़े ही दिनों बाद मरते गए।
इसलिए स्त्रियां व्रतकथा सुनने के बाद यह कामना करती हैं कि चील की तरह सब कोई हों और सिआरिन की तरह कोई नहीं।


No comments: